ask automotive, news kit, ask automotive share price,
Finance

Ask Automotive Share Price: धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही मिला 8% का मुनाफा

ASK Automotive IPO Listing: दोपहिया गाड़ियों की एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम्स बनाने वाली आस्क ऑटोमोटिव (ASK Automotive) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री हुई। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्यू होने के बावजूद इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 51 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 282 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे

Ask Automotive Share Price: भारतीय शेयर बाजार में आज एक और कंपनी की एंट्री हो गई है. खास बात है कि आज एंट्री के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को मुनाफा कमाने का मौका दिया है. ASK Automotive आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो गया है. इश्यू प्राइस के मुकाबले ये स्टॉक 8% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ है.

इस आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 282 रुपए प्रति शेयर तय हुआ था. लेकिन, बुधवार को ये NSE पर 303.3 रुपए प्रति शेयर और BSE पर 304.9 रुपए पर लिस्ट हुआ.

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से भी इसके प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे थे. ग्रे मार्केट अनाधिकारिक मार्केट है, जहां आईपीओ अलॉटमेंट से भी पहले शेयर ट्रेड करने लगते हैं. अधिकतर निवेशक लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से मिलने वाले संकेत पर नजर रखते हैं.

ASK Automotive IPO को निवेशकों से मजबूत रिस्पॉन्स मिला था. कंपनी को 105.85 करोड़ शेयरों की बोली लगी थी, यानी इसे 51.14 गुना इसे सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों के रिजर्व हिस्से को 5.7 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसके अलावा NII के हिस्से को 35.47 गुना सब्सक्राइब किया गया था. QIBs को 142.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

7 से 9 नवंबर तक के लिए खुले इस IPO के लिए 268-282 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 834 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी है. इसमें से 2.95 करोड़ रुपए का ऑफर-फॉर-सेल था.

Read This Also:

कारोबारी साल 2023 में कंपनी की साल-दर-साल आय 27% बढ़कर 2,555 करोड़ रुपए रही. जबकि, कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 48.8% बढ़कर 123 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है. कंपनी की मार्जिन 4.79% रही थी.

ये कंपनी 2-व्हीलर के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. कारोबारी साल 2023 में कंपनी का मार्केट शेयर 50% था.

ASK Automotive कंपनी का ब्रांड बड़ा – एक्सपर्ट

एक्सपर्ट आस्था जैन ने कहा,”ब्रांड काफी बड़ा है। अगर हम बात करें क्योंकि ये Original Equipment Manufactures को इनके Products देते हैं। साथ में जो स्वतंत्र ऑटो मार्केट है, जिसे हम आईएन बोलते हैं वहां पर भी इनका ब्रांड(ASA) काफी जाना-माना ब्रांड हो गया है।”

उन्होंने आगे बताया,”अगर आपके पास मजबूत ब्रांड है, अगर आपके पास बड़ा मार्केट शेयर है, अगर आने वाले जो Prospects है उसकी आपने पूरी तैयारी कर रखी है, तो मुझे नहीं लगता है कि ग्रोथ को लेकर कोई शंका होनी चाहिए।”

ASK Automotive के बारे में

  • 1988 में कंपनी की हुई शुरुआत
  • टू-व्हीलर के लिए एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम बनाती है कंपनी
  • AB सिस्टम्स, सेफ्टी कंट्रोल केबल, व्हील असेंली का निर्माण
  • कई देशों में कंपनी का कारोबार
  • यामाहा, बजाज, डेन्सो, सुजुकी, टीवीएस मोटर, होंडा, हीरो समेत कई ASK Automotive के ग्राहक
This website is designed and developed by : zunaki

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!