best small cap stocks, singer india ltd stock,
Finance

Best Small Cap Share: 210 फ़ीसदी प्रॉफिट, कमाएं लाखो

Best Small Cap Share: स्मॉल कैप किंग ने इस कंपनी पर लगाया अपना बड़ा दवा, राकेश झुनझुनवाला सहित बड़े-बड़े इन्वेस्टर ने लगाया है इस कंपनी में अपना बड़ा पैसा

आज के समय में शेयर मार्केट में बड़े-बड़े एक्सपर्ट लोगों का नाम शामिल है आप सभी लोगों ने राकेश झुनझुनवाला और पोरिंजू का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि यह इन्वेस्टर स्मॉल कैप कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं। बहुत सारे लोगों का मानना है कि स्मॉल कैप कंपनी में इन्वेस्ट करना सबसे बड़ा जोखिम है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर जोखिम उठाओगे तभी फायदा पाओगे।

आज के समय में शेयर मार्केट में लगातार स्मॉल कैप कंपनी में इन्वेस्ट करना ट्रेंड बन चुका है क्योंकि कई सारी स्मॉल कैप कंपनी ने तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक मार्केट में तरह-तरह की कंपनियां है लेकिन सभी कंपनी के साइज एक से नहीं है जिन कंपनी का साइज छोटा होता है उन्हें स्मॉल कैप कंपनी कहा जाता है इनका मार्केट कैप भी काम होता है और शेयर प्राइस भी।

इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर 6 महीने पहले 76 रुपए में ट्रेड कर रहा था और इसकी कीमत 113 रुपए पहुंच गई है स्मॉल कैप के किंग पोरिंजू वेलियाथ ने 6 लाख से अधिक के स्टॉक को खरीद लिया है। यह कंपनी होम तथा किचन से संबंधित प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। गुरुवार के दिन कंपनी के शेयर में 9% की बढ़ोतरी हुई है जबकि 52 सप्ताह में इस कंपनी के स्टॉक में 16 फ़ीसदी का उछाल आया है। राकेश झुनझुनवाला ने भी बड़ी मात्रा में इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है।

Read this also:

इस कंपनी के स्टॉक में 69% की हिस्सेदारी रिटेल निवेशक की है की कंपनी के प्रमोटर के पास केवल 31% की हिस्सेदारी है। कंपनी के फाइनेंस आंकड़ों में काफी बदलाव देखने के लिए मिला है, अगर 2022 और 2023 की सीमा यह रिपोर्ट का एनालिसिस करें तो 2023 में कंपनी के आंकड़े इतने अच्छे नहीं मिल रहे हैं, जून 2022 और जून 2023 के प्रॉफिट के आंकड़े में बड़ा अंतर देखने के लिए मिल रहा है। 2023 में कंपनी का प्रॉफिट थोड़ा बहुत कम हुआ है।

Singer India Ltd कंपनी किचन में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। पोरिंजू वेलियाथ जिन्हें स्मॉल कैप कंपनी का किंग कहा जाता है इन्होंने इस कंपनी की 6 लाख से अधिक के शेयर खरीद लिए हैं। यह कंपनी ताबड़तोड़ तरीके से रिटर्न दे रही है 6 महीने में कंपनी ने ₹37 का रिटर्न दिया है यह कंपनी कोई नई कंपनी नहीं है कंपनी शेयर मार्केट में 1995 में लिस्ट हो गई है कंपनी का मार्केट कैप 693 करोड रुपए है। पिछले 5 साल में सिंगर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने 210 फ़ीसदी का प्रॉफिट दिया है।

Note: दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!