Site icon News Kit

Coal India Share Price: शानदार तिमाही पर Coal India के शेयर एक साल के हाई पर, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

coal india share price, coal india news, news kit, finance news kit,

Coal India Share Price: सरकारी कोल माइन कंपनी कोल इंडिया के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आग लगी हुई है। ब्रोकरेज फर्मों ने कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों में खरीदारी का टारगेट बढ़ा दिया जिसके चलते शेयरों को पंख लग गए। इसके अलावा तगड़े डिविडेंड ने भी माहौल पॉजिटिव किया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस उम्मीद से बेहतर सितंबर तिमाही के चलते बढ़ाया है

हाई सेल्स और ज्वाइंट वेंचर में सुधार के चलते COAL INDIA का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12.5 फीसदी उछलकर 6800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Coal India Share Price: Share Market में कुछ Stocks अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही कुछ Stocks में गिरावट देखी जा रही है। बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है। इस बीच Coal India के शेयर पर नजर डाले तो बहुत ही शानदार तेजी देखी गई है। ऐसे में निवेशकों के मन में Share को लेकर उत्सुकता होगी। यह Stock अपनी 7 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है। ET Now Swadesh के खास शो में बाजार की चाल को लेकर एक्सपर्ट आशेषा ने खास जानकारी दी गई है। आइए जानते है एक्सपर्ट ने Coal India Share को लेकर निवेशकों को क्या राय दी है।

Coal India Share Price: Share 7 साल की ऊँचाई पर पहुँचा

ET Now Swadesh के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट आशेषा Coal India Share के विषय में बतातीं है,” Coal India में काफी तेजी देखने को मिल रही है। 4.5% का अपमूव आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिला है। Nifty Fifty इंडेक्स से तुलना करें तो यह सबसे बड़ा सेक्टोरल Gainer है इस Index का। साथ ही 7 साल की ऊँचाई पर ये Stock ट्रेड कर रहा है। आज ही नहीं बल्कि कई महीनों से Stock में उछाल देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में Stock 45% बढ़ा है।”

ET Now Swadesh के खास शो में Coal India पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आशेषा कहती है,” Coal India के नतीजे अच्छे थे. और इन्ही अच्छे नतीजों के कारण जेफरीज की अपग्रेड आती हुई नजर आई जहां उन्होनें Stock को अपग्रेड कर दिया है और अब खरीदारी की राय दी है। पहले प्रति शेयर का Target 240 रूपये था उसे बढ़ा कर 385 रूपये कर दिया है। जेफरीज का मानना है कि Q2 में वॉल्यूम ग्रोथ काफी अच्छा था। साथ ही अगले कुछ Quarter में वॉल्यूम ग्रोथ ससटेन होता हुआ नजर आ सकता है। जेफरीज के अलावा भी कई ब्रोकरेज हाउस ने भी Coal India पर खरीदारी की राय दी है।”

मुनाफे में कोल इंडिया

दरअसल, कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने 10 नवंबर, 2023 को अपने Q2 FY24 परिणामों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने साल-दर-साल राजस्व में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि और 12.5 प्रतिशत का लाभ किया है. यह सकारात्मक प्रदर्शन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कंपनी की उच्च राजस्व और लाभप्रदता उत्पन्न करने की क्षमता को दर्शाता है. वर्तमान में कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 199395.1 करोड़ है.

ज्वाइंट वेंचर का अहम भूमिका

ज्यादा सेल और अपने ज्वाइंट वेंचर के कारण कंपनी ने शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत से ज्यादा किया है. कंपनी का मुनाफ 6800 करोड़ रुपये हो गया है. कोल इंडिया के ज्वाइंट वेंचर ने इसे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाया है. विश्लेषकों का मानना ​​है कि यह कोल इंडिया के लिए अगले कुछ वर्षों में मजबूत कोयला उत्पादन हासिल करने के लिए अच्छा संकेत है. वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज ने कोल इंडिया को ‘होल्ड’ से अपग्रेड करके ‘खरीदें’ कर दिया और लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर ₹385 प्रति शेयर कर दिया. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर आय अनुमान भी 18-42% बढ़ा दिया है.

Read also this:

जहां तक रिटर्न की बात है तो कोल इंडिया का शेयर बहुत ही अच्छा रिटर्न दे रहा है।

Website developed by Zunaki.
Exit mobile version