google pixel 8 review, google pixel 8 specifications, google pixel 8 news kit, news kit,
Technology

Google Pixel 8 Pro Review: गूगल पिक्सेल 8 प्रो रिव्यु, जाने डिस्प्ले डिज़ाइन और बहुत कुछ

Google Pixel 8 Pro Review: Apple की तरह, Google Pixel 8 Pro इसका एक उदाहरण है। कंपनी ने Pixel 7 Pro के डिज़ाइन इसमें रखा है और कुछ सुधार किए हैं

गूगल ने अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया गया है.

Google ने हाल ही में Google Pixel 8 सीरीज़ की प्रमोशनल वीडियो रिलीज़ की थी, जिसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro के डिज़ाइन की झलक देखने को मिली। ये दोनों स्मार्टफोन 4 अक्टूबर, 2023 को विश्व स्तर पर लॉन्च होने वाले हैं। लेकिन लॉन्च से पहले ही प्रचलित टिपस्टर Kamila Wojciechowska और Roland Quandt ने इनकी कीमतें लीक कर दी हैं। दोनों टिपस्टरों ने Pixel 8 सीरीज़ की युरोपियन और यू.के. की कीमतें साझा की हैं। इसके अलावा इनके साथ Pixel Watch 2 भी लॉन्च हो सकती है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आसार हैं कि Pixel 7 के मुकाबले Pixel 8 थोड़ा महंगा हो सकता है। Wojciechowska और Ronald Quandt की पोस्ट के अनुसार Pixel 8 की कीमतें यू.एस. में $699 (लगभग 58,170 रुपए) और यू.के. में £699 (लगभग 70,821 रुपए) हो सकती है, जो Pixel 7 से $100 और £100 ज़्यादा है।

वहीँ Pixel 8 Pro की बात करें तो, Wojciechowska के अनुसार इसकी शुरूआती कीमत यू.एस. में $899 (लगभग 74,814 रुपए) हो सकती है। वहीँ Quandt का दावा है कि यू.के. में Pixel 8 Pro की कीमत £999 (लगभग 1,01,212 रुपए) से शुरू होगी। इसके अलावा टिपस्टर का मानना है कि इनमें Pro वैरिएंट की प्री-बुकिंग करने वालों को कंपनी नयी Pixel Watch 2 मुफ्त में साथ में दे सकती है। अमेरिका में Pixel 7 Pro के लॉन्च के साथ भी कंपनी ने यही ऑफर दिया तह और लोगों को Pixel Watch मिली थी।

google pixel 8 review, google pixel 8 specifications, google pixel 8 news kit, news kit,

Google Pixel 8 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन

Pixel 8Pixel 8 Pro
6.2-इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
2000 निट्स तक की ब्राइटनेस
6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
2400 निट्स तक की ब्राइटनेस
Google Tensor G3 चिपसेटGoogle Tensor G3 चिपसेट
8GB तक की LPDDR5X रैम
256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज
12GB तक की LPDDR5X रैम
512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज
प्राइमरी कैमरा – 50MP
अल्ट्रा वाइड – 12MP
OIS, EIS
प्राइमरी कैमरा – 50MP
अल्ट्रा वाइड – 48MP
टेलीफ़ोटो सेंसर – 48MP
OIS, EIS, (टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 30x तक ज़ूम)
10.5MP फ्रंट कैमरा Dual PD front camera10.5MP फ्रंट कैमरा
4575mAh की बैटरी
27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
5050mAh की बैटरी
30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro डिस्काउंट एंड ऑफर्स 

दोनों ही फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट (Flipkart) से खरीद सकते हैं, साथ ही ICICI,Kotak Mahindra और Axis Bank के कार्ड का यूज करके 8,000 तक का  इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते है.

अगर आप  Pixel 8 Pro लेने का सोच रहें हैं  तो कुछ बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 9,000 रुपये की छूट दे रहें हैं और साथ ही कंपनी यूजर्स को 4,000 का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. 

ऑफर्स के चलते अगर आप इन दोनों फोन को परचेज करते हैं तो Pixel 8 की कीमत 64,999 रुपये और  Pixel 8 Pro की कीमत 93,999 रुपये तक  पड़ जाएगी. 

Read this also:

Google Pixel 8 Series फीचर्स 

दोनों ही मॉडल में यूजर्स को Tensor G3 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप मिल जाता है साथ ही Google Pixel 8 Pro में 6.7-inch का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता जाता है. इस फोन सेट में 12GB RAM और 128GB स्टोरेज आता है. बता दें कि दोनों ही मॉडल्स में Android 14 के साथ 50MP + 48MP + 48MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी प्रोवाइड है. 5050mAh धमदार बैटरी के साथ फोम में IP68 की रेटिंग भी मिल जाती है. अगर बात करें Pisel 8 की तो इसमें OLED डिस्प्ले मिलता है साथ ही ये Corning Gorilla Glass Victus के साथ आता है .

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!