इंफोसिस (Infosys) ने सितंबर तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए, लेकिन कंपनी ने लगातार दूसरी बार रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती की है.
सितंबर तिमाही में मुनाफा 4.5% बढ़ा है, ये 5,945 करोड़ से बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये हो गया है.
इंफोसिस की आय में भी करीब 3% की ग्रोथ देखने को मिली है और ये 37,933 करोड़ से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 6,266.5 करोड़ रुपये के मुनाफे और 38,503.14 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
नतीजों के साथ इंफोसिस ने 18 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है जबकि डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर को किया जाएगा.
दूसरी तिमाही में इंफोसिस की $ आय 2.2% बढ़कर $4.71 बिलियन रही है (QoQ). कॉन्स्टैंट करेंसी में ये ग्रोथ 2.3% रही है.

गाइडेंस में फिर कटौती
FY24 के लिए कंपनी ने लगातार दूसरी बार अपर गाइडेंस में कटौती की है. कंपनी को अब इस वित्तीय वर्ष में 1%-2.5% की ग्रोथ का अनुमान है, पहले ये अनुमान 1%-3.5% का था.
इंफोसिस Q2 नतीजे (QoQ)
- मुनाफा 5,945 करोड़ से बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये (6266.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)
- आय 37,933 करोड़ से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये (38,503.14 करोड़ रुपये का अनुमान था)
- EBIT 7,891 करोड़ से बढ़कर 8,274 करोड़ रुपये (8,087.59 करोड़ रुपये का अनुमान था)
- EBIT मार्जिन 20.80% से बढ़कर 21.22% (21% का अनुमान था)
- $ आय 2.2% बढ़कर $4.71 बिलियन रही (QoQ)
- FY24 के लिए गाइडेंस 1%-3.5% से घटाकर 1%-2.5%
- एट्रीशन दर 17.3% घटकर 14.6%
स्लोडाउन का थोड़ा असर हमें रिटेल सेगमेंट पर देखने को मिला है. लाइफ साइंसेज सेगमेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा है. हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में मार्जिन में भी सुधार देखने को मिलेगा.
सलिल पारेख, CEO, इंफोसिस
1 नवंबर को बढ़ाएंगे कर्मचारियों की सैलरी
इंफोसिस के कर्मचारियों का सैलरी इंक्रिमेंट को लेकर चल रहा लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. कंपनी ने ये ऐलान किया है कि वो 1 नवंबर को कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में 7,500 की गिरावट आई है और यूटिलाइजेशन 81% रही है. इस तिमाही में कंपनी की एट्रीशन दर 17.3% घटकर 14.6% पर आ गई है.
गुरुवार को नतीजों के पहले इंफोसिस का शेयर NSE पर 1.93% की गिरावट के साथ 1,465.5 पर बंद हुआ.
देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने आज यानी गुरुवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन्फोसिस ने Q2 रिजल्ट के साथ में हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड भी जारी किया है। हालांकि आज इंफोसिस के शेयर में गिरावट देखने को मिली। शेयर लाल निशान पर बंद हुआ है।
5 साल में सबसे बड़ा डिविडेंड
इंफोसिस ने दिवाली से पहले निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। निवेशक मालामाल हो गए हैं। दरअसल देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार इंफोसिस ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है। इंफोसिस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि दूसरी तिमाही में उन्होंने 6,212 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कमाई की बात करें तो कंपनी ने 38,994 करोड़ रुपये की आय की है। आईटी दिग्गज इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड भी जारी किया है। रिजल्ट से पहले यह शेयर करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1452 रुपये पर बंद हुआ है।